IPL 2018: Kolkata Knight Riders make Biggest IPL record | वनइंडिया हिंदी

2018-05-12 130

In the 44th match of the IPL 11 season, Kolkata Knight Riders registered a big record in Indore with a stormy batting. Kolkata scored a big score without having century from player. Talk about the biggest team score without a century, the KKR scored the highest score of the IPL with 245 runs. On behalf of KKR, Sunil Narine scored 75 and captain Dinesh Karthik scored 50 runs.

आईपीएल के 11वें सीजन के 44 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंदौर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया | कोलकाता ने बिना किसी खिलाडी के शतक बनाए बड़ा स्कोर खड़ा किया | बिना शतक के सबसे बड़े टीम स्कोर की बात करें, तो केकेआर ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 245 रन बनाया. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 75 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 रनों की पारी खेली.